मंगलवार, 9 मई 2023

ऑपरेशन के बाद हमें गॉलब्लडैर पित्त की थैली पित्ताशय की जाँच ( Biopsy ) अवश्य करानी चाहिए, ये गॉलब्लेडर कैंसर हो सकता है। Gallbladder Cancer in Hindi

ऑपरेशन के बाद हमें गॉलब्लडैर पित्त की थैली पित्ताशय की जाँच ( Biopsy ) अवश्य  करानी चाहिए, ये गॉलब्लेडर कैंसर हो सकता है। 







गॉलब्लडैर निकालने का ऑपरेशन एक आम ऑपरेशन है। ये मेरे द्वारा किये जाने वाले सर्वाधिक ऑपेऱशनों में से एक है। ऑपरेशन के बाद पित्त की थैली को हम जाँच के लिए भेजते हैं। कई परिवारीजन इसको बेकार का खर्चा समझ कर मना करते हैं। 

ये एक बेहद जरुरी जाँच है। इससे हम पित्त की थैली में पनप रहे कैंसर को पकड़ सकते हैं। 
पित्त की थैली का कैंसर अब बहुत बढ़ गया है। ये एक खतरनाक कैंसर है।  इसका इलाज बीमारी बढ़ जाने पर अत्यंत दुष्कर हो जाता है। 
यदि प्रारंभिक अवस्था में इसका इलाज हो जाये तो हमें कुछ सफलता मिल जाती है। 
यदि ऑपरेशन के समय तक किसी भी जाँच में कैंसर नहीं आया है तो भी ऑपरेशन के बाद उसकी जाँच जरुरी है।  हो सकता है कि एक छोटा सा कैंसर अंदर छुपा हो। मालूम पड़ने पर हम उसका पक्का इलाज कर सकते हैं। 
दिल्ली के आसपास एक लाख लोगों में से ११ लोग इस बीमारी के चपेटे में आतेहैं। 
पुरुषों में पाये जाने वाले कैंसर में ये नवें स्थान पर तथा महिलाओं में तीसरे
नंबर पर ये पाया जाता है। मेडिकल रिसर्च के अनुसार १९९८ के बाद इस कैंसर में एकदम से उछाल आया है। 
रिसर्च के अनुसार, इसके ज्यादा बढ़ने के प्रमुख कारण हमारी परिवर्तित जीवन शैली तथा बढ़ता प्रदूषण है। 
कुछ रिस्क फैक्टर्स जिन्हें हम  बदल सकते हैं  उनके बारे में अब मैं चर्चा करूँगा -
 १ फ़ास्ट फूड्स जिनमें बहुत अधिक मात्रा में नमक, चीन तथा वसा होती है। ( high salt, sugar & fats )
२ नियमित व्यायाम न करना, मोटापा 
३ धूम्रपान, शराब का सेवन 
४ अत्यधिक तनाव, नींद पूरी न होना 
५ नदियों में बढ़ते प्रदूषण, केमिकल्स का होना 
६ बढ़ती उम्र तथा महिलाओं में यह अधिक होता है। 

कुछ अवस्थाओं में यह अधिक मिलता है जैसे 
१ यदि पथरी का आकार २-३ सेन्टीमीटर्स से ज्यादा है 
२ यदि गॉलब्लेडर पोलिप का आकार १ सेन्टीमीटर्स से ज्यादा है 
३ यदि मरीज को पॉर्सेलेन गॉलब्लेडर हो  

डॉ पुनीत अग्रवाल 
लप्रोस्कोपिक सर्जन 
Whatsapp 9837144287 


gallbladder cancer in hindi,
gallbladder cancer symptoms,gallbladder cancer in hindi,gallbladder cancer treatment,gallbladder cancer hindi,gallbladder cancer,gallbladder cancer causes,gallbladder cancer surgery,gallbladder cancer lecture,gallbladder symptoms,gallbladder cancer operation,gallbladder,cancer of gallbladder,gallbladder cancer cure,gallbladder cancer notes,stage 4 gallbladder cancer,gallbladder cancer stage 3,signs and symptoms of gallbladder cancer पित्त की थैली का ऑपरेशन के बाद क्या करे,पित्ताशय की पथरी सर्जरी के बाद घर पर देखभाल,क्या पित्त की पथरी गॉल ब्लैडर कैंसर का कारण बन सकती है ?,गाॅल ब्लैडर सर्जरी के बाद घर पर देखभाल कैसे करे?,पित्त नली का - कैंसर कारण लक्षण उपचार,पित्त नली का कैंसर,cbd operation,gall bladder operation,gallbladder cancer operation,endoscopy,gall stone symptoms,gallstones symptoms,cholangiocarcinoma








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Can I drink alcohol after my gall bladder is removed?

 Can I drink alcohol after my gall bladder is removed ? Gallbladder has no direct role in digestion. It stores the bile which is required to...