गुरुवार, 29 अगस्त 2024
रविवार, 19 सितंबर 2021
Laser Piles Treatment, Piles Treatment in Hindi
Laser Piles Treatment, Piles Treatment in Hindi
I am discussing piles treatment, piles surgery & laser treatment for Piles. Laser surgery for piles is commonly done now a days in my laser piles clinic. Laser treatment for piles cost not more than usual charges of conventional piles operation cost.
Piles treatment without surgery is possible with Laser. Laser treatment for piles is good or bad - In my hands results are wonderful. Piles laser treatment cost in Agra is minimal with us at- Piles clinic, Piles doctor near me, Piles laser treatment near me,
Laser treatment for piles is most modern method of treatment.
लेजर द्वारा बवासीर पाइल्स का इलाज हमें क्यों करना चाहिए ?
Why treatment by laser is recommended for most patients of Haemorrhoids?
नवीन वैज्ञानिक शोधों के अनुसार बवासीर वास्तव में कुशंस हैं, जो गुदा मार्ग को कसकर बंद रखते हैं तथा हवा, पाद, पानी, मल आदि को बिना दिमाग के संकेत के बाहर नहीं आने देते हैं। जब यह कुशंस ढीले पड़ जाते हैं, लटकने लगते हैं, तो इनके अंदर रक्त वाहिकायें बन जाती हैं। रगड़ लगने पर इन ऊतकों से खून रिसता है या अत्यधिक सूजन आ जाती है। पुरानी धारणाओं के विपरीत यह खून धार से धमनियों (artery ) से बहुत तीव्र गति से निकलता है। सफेद कमोड पर सुर्ख लाल रंग देखकर मरीज को चक्कर भी आने लगते हैं।
लेजर द्वारा पाइल्स अथवा बवासीर का उपचार आजकल सफलतापूर्वक किया जा रहा है। पिछले कुछ वर्षों से इसका प्रचलन काफी अधिक हो गया है। महत्वपूर्ण बात यह है कि इसके परिणाम बहुत ही उत्साहवर्धक है।
लेजर द्वारा बवासीर का इलाज आधुनिकतम इलाज है। भारतवर्ष में है कुछ ही अस्पतालों में इसकी सुविधा अभी उपलब्ध है।
अब मैं आपसे लेजर सर्जरी के प्रमुख फायदों की चर्चा करूंगा
1 आधुनिकतम इलाज
जैसे मैंने ऊपर लिखा यह पाइल्स के लिए आधुनिकतम इलाज है। किसी भी प्रामाणिक विधि के बारे में हम प्रकाशित शोधों से अपनी जानकारी लेते हैं। वैज्ञानिक शोधों के अनुसार लेजर के परिणाम बेहद अच्छे हैं, बहुत लंबे समय तक बने रहते हैं।
लेजर की मशीन अभी भारतवर्ष में नहीं बन रही है। मैंने भी अपनी मशीन इजराइल से मंगाई है।
2 कोई चीरफाड नहीं
'लेजर सर्जरी' शब्द के बावजूद इसमें कोई भी चीर फाड़ नहीं की जाती है। किसी प्रकार का चीरा नहीं लगाया जाता है। सिर्फ एक पतला सा लेजर का धागा हमें बवासीर के मस्सों से छुटकारा दिला देता है।
3 अत्यधिक रक्तस्राव नहीं
क्योंकि किसी प्रकार का चीरा हम नहीं लगा रहे हैं इस कारण किसी भी प्रकार का खून नहीं बहता है। आम बवासीर की सर्जरी में हमें गुदा मार्ग को बहुत जगह से काटना पड़ता है, इस कारण रक्त स्राव बहुत होता है। यह रक्त स्रावऑपरेशन के पश्चात भी बहुत दिनों तक होता ही रहता है।
4 गुदा मार्ग संकुचन नहीं होना ( Less Surgical Complications )
क्योंकि ऑपरेशन के दौरान गुदा मार्ग को हमें काटना पड़ता है, घाव भरते समय यह सिकुड़ता है, इस कारण कई बार गुदा मार्ग संकुचित हो जाता है Anal Stenosis ज्यादा संकुचित होने पर उसका भी ऑपरेशन करना पड़ सकता है।
5 दर्द
क्योंकि हम किसी भी प्रकार की चीर फाड़ नहीं कर रहे हैं इसलिए गुदा मार्ग में किसी भी प्रकार का दर्द नहीं होता है। सामान्य ऑपरेशन के बाद कुछ हफ्तों तक मरीज को दर्द बना रहता है तथा उसे दर्द की दवाइयां नियमित रूप से खानी पड़ती है।
6 लेजर में कम समय लगना
सामान्य ऑपरेशन में लगभग 1 घंटा समय लगता है। लेजर द्वारा सभी कार्य आधे घंटे से भी कम समय में किया जा सकता है। कम समय लगने के कारण मरीज को जल्दी से स्वास्थ्य लाभ होता है।
7 घाव को जल्दी से भरना
सामान्य ऑपरेशन में बवासीर का घाव भरने में हफ्तों लगते हैं। लेजर में हम चूंकि कोई चीर फाड़ नहीं करते हैं मरीज जल्दी से स्वस्थ हो जाता है।
8 अन्य उतको पर कोई दुष्प्रभाव नहीं
लेजर का प्रभाव बहुत गहरा नहीं होता है। यह केवल उसी हिस्से में कार्य करती है जहां इसका उपयोग किया जाता है। इसके विपरीत सामान्य ऑपरेशन में कई बार अन्य अंगों को भी नुकसान पहुंच सकता है। यदि गुदा के चारों तरफ लिपटी मांसपेशियां कट जाती हैं तो शरीर की पाद एवं मल रोकने की क्षमता घट जाती है।
9 सुनिश्चितता
लेजर सुनिश्चितता से केवल बवासीर को ठीक करता है, आसपास के ऊतकों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता है। यह इसका बहुत ही बड़ा पॉजिटिव प्वाइंट है।
10 इंफेक्शन का ना होना
चीर फाड़ के ना होने के कारण लेजर में किसी प्रकार के इंफेक्शन, सेप्टिक या मवाद पड़ने की उम्मीद नहीं होती है।
सामान्य ऑपरेशन में इन्फेक्शन होना एक आम बात है इस कारण मरीज को बहुत दिनों तक एंटीबायोटिक्स खाने पड़ते हैं।
11 कार्य पर शीघ्र वापसी
लेजर द्वारा मरीज को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ होता है तथा वह बहुत जल्दी अपने कार्य अथवा नौकरी पर वापस जा सकता है। यह प्लेजर का अत्यधिक महत्वपूर्ण पॉजिटिव प्वाइंट है।
12 डॉक्टर की क्लीनिक पर बार-बार नहीं जाना पड़ता
लेसर के मरीज को डॉक्टर के पास बार-बार आने की जरूरत नहीं होती है।
13 मरीजों द्वारा लेजर को सफलतापूर्वक अपनाना
उपरोक्त सभी कारणों के कारण मरीजों द्वारा लेजर को सफलतापूर्वक अपनाया जा रहा है।
आगरा और आगरा के आसपास के मरीजों का मेरे द्वारा लेजर से इलाज किया जा रहा है जो बहुत ही उत्साहवर्धक है।
कृपया एक प्रॉक्टोलॉजिस्ट या गुदा मार्ग रोग विशेषज्ञ से आज ही परीक्षण करवा कर यह सुनिश्चित करें कि क्या आप का इलाज लेजर से संभव है
यदि हां तो फिर सोचने की जरूरत नहीं है।
No piles only smiles
अगर आप मुझसे कुछ पूछना चाहे तो मुझे 9837144287 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।
आप मुझे ईमेल भी कर सकते हैं मेरा ईमेल एड्रेस है puneet265@gmail.com
Laser operation cost at my clinic at agra
Piles Images
डॉ पुनीत अग्रवाल ms
प्रॉक्टोलॉजिस्ट एवं लैप्रोस्कोपिक सर्जन
बवासीर के बारे अधिक जानकारी के लिए यह भी पढ़ें -
गुदा रोग: बवासीर- क्या आप वाकई में बवासीर से पीड़ित हैं ?
बवासीर होने के प्रमुख कारण तथा उनसे बचाव, Piles causes and methods to prevent them
बवासीर में क्या न खाएं और क्या ना करें। बवासीर में क्या परहेज करने चाहिए। What not to eat in Piles
Sitz Bath and Ashwini Mudra सिट्ज़ बाथ एवं अश्विनी मुद्रा
Constipation कब्ज क्या है कब्ज से बचने के उपाय तथा कब्ज होने पर क्या करें
Anal Fissure - एनल फिशर, गुदा चीर, गुदाद्वार में घाव All you should know about it
Can I drink alcohol after my gall bladder is removed?
Can I drink alcohol after my gall bladder is removed ? Gallbladder has no direct role in digestion. It stores the bile which is required to...
-
बवासीर क्या है कैसे होता है लक्षण दवा इलाज उपाय उपचार मस्से को जड़ से खत्म करने का उपाय बवासीर होने के प्रमुख कारण तथा उनसे बचाव Piles caus...
-
बवासीर में क्या न खाएं और क्या ना करें। बवासीर में क्या परहेज करने चाहिए। What not to eat in Piles, Foods to avoid in Piles बवासीर देखने स...
-
गॉलब्लैडर के ऑपरेशन के पश्चात मरीज का खानपान Diet after Gallbladder Operation, Laparoscopic Cholecystectomy, Lap Chole गॉलब्लैडर का ऑपरेशन ...